रायगढ़ | कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम द्वारा आज वार्ड क्रमांक 17 के गणेश तालाब में मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। आयोजित मतदाता जागरूकता वॉल पेंटिंग में सामान्य प्रेक्षक डॉ.रूपांजलि कार्तिक (IAS Dr. Rupanjali Kartik) शामिल हुयी।
किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता देते हुए पेंटिंग के माध्यम से जन-सामान्य को वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से निर्वाचन से संबंधित प्रश्न भी पूछे। विद्यार्थियों द्वारा सही जवाब देने पर उनका हौसला आफजाई की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव एवं आयुक्त नगर निगम श्री सुनील चंद्रवंशी भी उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता एवं वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिले भर में नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं, ताकि जिन वार्ड, बूथ में मतदान की प्रतिशत कम है उसे बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में आज वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ.रूपांजलि कार्तिक (IAS Dr. Rupanjali Kartik) ने विद्यार्थियों संग वॉल पेंट कर एवं सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की।
मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए किया प्रोत्साहित (IAS Dr. Rupanjali Kartik)
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्दर यादव के निर्देशन में सीईओ जनपद पंचायत तमनार श्री वीरेन्द्र रॉय के मार्गदर्शन में ग्राम मिलूपारा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, रंगोली बनाकर एवं रैली निकालकर लोगों से मतदान हेतु अपील की गई। इसी तरह ग्राम पंचायत गोढ़ी में महिलाओं ने पोस्टर बैनर के स्लोगन के माध्यम लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।