Search
Close this search box.

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक़्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने रायगढ कांग्रेस भवन में ली प्रेस कांफ्रेंस | Akhil Bhartiy Congress

congrsh-prwakta-pahuche-raigarh

रायगढ़ | जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में संध्या 4 बजे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Akhil Bhartiy Congress) के वरिष्ठ प्रवक़्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य किये है 2018 में सत्ता सम्हालते ही चंद घंटों के अंदर ही महत्वपूर्ण वादा पूर्ण किया इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल में 36 में से 34 वादे पूरे कर इतिहास रच दिया इसलिए ही कहा जाता है भूपेश बघेल जिन्हें यहां के लोग कका के नाम से बुलाते है वह जो कहते है वह पूरा करते है।

उन्होंने आगे कहा भूपेश जी की रचनात्मक सोच और प्रदेश की जनता के लिए किए अच्छे कार्यों के कारण ही उन्होंने जनता का भरोसा जीता है और हम अबकी बार 75 पार के संकल्प को पूरा करने जा रहे हैं भाजपा के बारे में उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणा को ही तोड़ मोड़ कर जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं जो भ्रम व छलावे के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है इससे पूर्व जब इनकी प्रदेश में 15 साल सरकार रही तब भी इन्होंने जनता को वादा कर धोखा ही दिया अब जनता जाग चुकी है.

बार बार इनके छलावे और झांसे में नहीं आने वाली ।उन्होंने कहा वादा कर मुकर जाना और बाद में उसे जुमला कहना यह भाजपा की नियति है चूंकि इस वक़्त भाजपा मुद्दाविहीन है और उलजुलूल तर्कों से वह लोगों को गुमराह ही कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के 17 नई योजनाओं का जिक्र भी उपस्थित पत्रकारों के समक्ष किया जिसमें धान के समर्थन मूल्य की वृद्धि,आकर्षक बोनस, किसानों का कर्ज माफ ,गैस सिलेंडर 474 रुपये , बिजली बिल हाफ , सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूल में तब्दील किये जाने जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा हो चुकी है.

माननीय अखिलेश प्रताप सिंह (Akhil Bhartiy Congress) ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सबसे बेहतर योजना गोठान योजना पूरे देश मे मॉडल बन चुकी है जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी की थी। इस के बाद उहोने उपस्थित पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए। उक्त प्रेस कांफ्रेंस में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुकला महापौर जानकी काटजू जी चुनाव प्रभारी श्रवण सिदार प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी प्रदेश प्रवक़्ता चुनाव संजय देवांगन आई टी सेल मीडिया प्रभारी वसीम खान ,जिला कांग्रेस प्रवक़्ता द्वय विनोद कपूर व रिंकी पांडेय चेम्बर अध्यक्ष नरेंद्र जुनेजा उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी.

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें