Search
Close this search box.

बीजेपी सरकार है फर्जी ये सरकार है –गीत का विमोचन हुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के करकमलों से | Cultural Cell Raigarh

Cultural-Cell-Raigarh

रायगढ़ | सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रायगढ़ (Cultural Cell Raigarh) द्वारा कांग्रेस समर्थित गीत बनाया गया है जिसका वीडियो विमोचन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के करकमलो से किया गया विमोचन दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं गीत के गायक दीपक आचार्य उपाध्यक्ष विजय शर्मा सह सचिव आशीष इजारदार, कमलेश गोठेवाल,सुरेंद्र निषाद,अनिल पटेल,शिवराज साहू ,संजीव मानिकपुरी रामनन्दन यादव,राजेन्द्र साहू एवं सदस्य उपस्थित रहे।

विदित हो कि सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कलाकार एवं पदाधिकारी तथा सदस्य लगातार कांग्रेस पार्टी के नीति नियमो को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं वही श्री भूपेश बघेल ,अमरजीत भगत के मंशानुरूप और सांस्कृतिक साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी के मार्गदर्शन में पार्टी हित एवं कलाकार हित के लिये कार्य कर रहे हैं।

उसी तारतम्य में आगामी 17 नवंबर चुनाव के मद्देनजर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा कांग्रेस समर्थित गीत तथा विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक के समर्थन में चुनावी गीत बनाया गया ,वही कांग्रेस समर्थित गीत का विमोचन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के हाथों कांग्रेस कार्यालय में की गई,वही चुनावी गीतो को प्रचार हेतु उपयोग किया जा रहा है जिसमे कविता स्टाइल में बना हुआ गीत लोगो को खासा आकर्षित कर रहा है ,

कविता के बोल है -के अपना कीमती मतदान पंजा छाप को देना-सदा हम साथ देंगे वोट तुम प्रकाश को देना।

विमोचन दौरान सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं गीत के गायक दीपक आचार्य उपाध्यक्ष विजय शर्मा सह सचिव आशीष इजारदार, कमलेश गोठेवाल,सुरेंद्र निषाद,अनिल पटेल,शिवराज साहू ,संजीव मानिकपुरी रामनन्दन यादव,राजेन्द्र साहू एवं सदस्य उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि गीत बीजेपी सरकार है फर्जी ये सरकार है -के माध्यम से केंद्र के बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया गया है।एक बार जरूर सुने एक एक शब्द पर सच्चाई है सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (Cultural Cell Raigarh) के द्वारा बहुत अच्छी गीत बनाई गई है जो मतदाताओं को जागरूक करेगी।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें