रायगढ़। विधायक प्रकाश नायक (Vidhayak Prakash Nayak) के जनसंपर्क को मिल रहा लोगो का भरपूर समर्थन,जनसंपर्क अभियान में रायगढ़ शहर के चांदनी चौक ,बापू पारा से मधुबन पारा तक सघन जनसंपर्क अभियान में जनता का समर्थन मिलता दिख रहा है ।प्रकाश नायक ने वार्ड क्रमांक 9 10 और11 में पहुंच लिया लोगो का आशीर्वाद।
जनसंपर्क के दौरान प्रकाश नायक ने लोगो को संबोधन में कहा प्रदेश के किसानों को पूर्व की भाजपा सरकार ने 15 वर्षो तक किसानों के साथ ठगी करके प्रदेश के राज किया।वही वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व किसानों से धान की कीमत बढ़ाने का वायदा किया था।
जिसे प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार आते ही पूरा किया गया।3 वर्षो तक जहा किसानों को 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया तो वही अब प्रति क्विंटल 26 सौ 40 रुपए प्रदान किया जा रहा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा रायगढ़ शहर में आयोजित सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कही गई।वही फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ ही धान का मूल्य प्रति क्विंटल 28 सौ रुपए प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक (Vidhayak Prakash Nayak) लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर आमजन का आशीर्वाद ले रहे है।इसी तारतम्य में उन्होंने शहर के वार्ड क्रमांक 9 10 और11में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।बताना लाजमी होगा कि विधायक प्रकाश नायक जितने सहज, सरल व अपनी मिलनसार प्रवृत्ति के लिए जाने जाते है।उतनी ही लोकप्रियता उनके कार्यकुशलता को लेकर भी लोगो के बीच देखने को मिल रही है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।