रायगढ़ | विधानसभा जीतने के लिए जीतने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है 30 अक्टूबर को विशाल नामांकन रैली (BJP Namankan Raily) में देश के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए जिन्होंने रामलीला मैदान में सभी प्रत्याशियों के साथ एक सभा को संबोधित करते हुए विशाल रैली में शामिल है,यह रैली केवल नामांकन मात्रा की रैली नहीं रही यह रैली एक शक्ति प्रदर्शन बन चुकी थी,
चारों विधानसभा के प्रत्याशियों की समर्थक भारी संख्या में रायगढ़ में एकत्रित हुए और अपने विधायक प्रत्याशी के प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया भगवा रंग में सभी प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ भव्य रोड शो करते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहा से होते हुए, जिला मुख्यालय पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रायगढ़ से विधायक प्रत्याशी आप चौधरी इस सभा के केंद्र में रहे।
कांग्रेस को जड़ से उखाड़ने के लिए भाजपा अब अपनी सारी ऊर्जा रायगढ़ में लगाने जा रही है,जिसका एक छोटा सा स्वरूप हमें इस नामांकन रैली में देख देखने को मिला ठीक कुछ दिन पहले रायगढ़ में मुख्यमंत्री का दौरा हुआ था जिस दौर में मुख्यमंत्री प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आए उसे डर के अगर हम भीड़ की बात करें तो उससे कई गुना अधिक भीड़ भाजपा के इस नामांकन रैली (BJP Namankan Raily) में रही।
इन पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फॉर्म
भाजपा अपनी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन फॉर्म भरने कलेक्टर पहुची जहा पार्टी के चारों विधानसभा प्रत्याशियों ने चुनावी पर्चा भरा, साथ कांग्रेस के विधायकों प्रत्यशियों ने भी नामांकन फॉर्म भरा है, इस दोनों पार्टियों के अलावा आम आदमी पार्टी,जोगी जनता कांग्रेस ( जे ) के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा इस चुनाव में सबसे बड़ी बात यह है ,
निर्दलियों ने बिगड़ समीकरण कॉंग्रेस से शंकर लाल अग्रवाल तो वही भाजप से गोपिका गुप्ता ने दोनों बड़ी पार्टियों का समीकरण बिगड़ दिया है, इस वर्ष का चुनाव सबसे रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के बागी नेताओं के साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशी भी समीकरण बिगड़ना में अपनी पूरी सह भागिता निभाने वाले हैं,तो वही आम आदमी पार्टी में अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंकने जा रही है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।