Search
Close this search box.

पावरग्रिड घरघोड़ा और कुर्मापाली कोतरारोड में साइबर सेल की टीम आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम | Cyber Awareness In Raigarh

cyber-awareness-in-raigarh-hindi

रायगढ़। माह अक्टूबर देश में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता (Cyber Awareness In Raigarh) माह के रूप में मनाया जाता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थानों की टीम द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को आनलाइन साइबर अपराधों की जानकारी देने व साइबर अपराधों के प्रति सजग करने का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 28.10.2023 को प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के साथ साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कुर्मापाली कोतरारोड़ पावरग्रिड एवं घरघोड़ा पावरग्रिड जाकर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता (Cyber Awareness In Raigarh) माह कार्यक्रम में पावरग्रिड के अधिकारी व कर्मचारियों को सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी एवं साइबर एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह द्वारा पावरग्रिड के अधिकारी व कर्मचारियों को बताया गया कि फ्रॉड नये नये तरीकों से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे है जिससे काफी पढे लिखे लोग भी ठगों के शिकार बन जाते हैं। डीएसपी अमन लखीसरानी ने बताये कि आज कल मोबाइल पर शेयर किए जा रहे फिशिंग टूल से बचे, ऑनलाइन खरीदी के समय विशेष सावधानी बरतें, किसी भी अंजान ईमेल, लिंक पर क्लिक ना करें और ना हीं अपने बैंकिंग व पर्सनल डिटेल फिलअप करें ।

यदि आवश्यक ना हो तो सार्वजनिक स्थानों पर अपने मोबाइल को यूएसबी चार्जर से चार्ज करने से बचें। हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ शेयरिंग के समय भी सावधानी बरतें। अपने ईमेल और UPI एप्स के सेफ्टी फीचर्स ऑन रखें, उनका पासवर्ड स्ट्रांग बनाए। अपने परिचितों को बतायें कि सोशल मीडिया पर जॉब या ईनामी प्रचार प्रस्तावों पर भरोसा न करें जो “बहुत अच्छे” लगते हैं।

अंजान लोगों से दोस्ती, विडियो कॉलिंग नुकसान दायक हो सकता है। कार्यक्रम में बैंकिग फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन जैसे अपराधों पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने और पुलिस सहायता लेने बताया गया। दोनों जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी सायबर, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक विकास प्रधान और महिला आरक्षक मेनका चौहान मौजूद थी

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें