Search
Close this search box.

अवैध शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहा आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया | Avaidh Sharab Bikri

Avaidh-Sharab-Bikri

रायगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर शराब की अवैध बिक्री (Avaidh Sharab Bikri) पर पाबंद लगाने चक्रधरनगर क्षेत्र में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल के स्टाफ लगातार सुनियोजित तरीके से शराब रेड कार्यवाही किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में दिनांक 27/10/2023 के देर शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व पर शराब रेड कार्रवाई किया गया। आरोपी अनिल साव निवासी गढउमरिया थैले में शराब रखकर पुलिस की नजर से बचने थैले में रखे शराब के ऊपर कपड़ा ढककर गढ़उमरिया ले जा रहा था जिसे चक्रधरनगर स्टाफ़ और साइबर सेल की टीम द्वारा बड़े अतरमुडा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 5 पाव बॉम्बे गोवा अंग्रेजी शराब और 30 पाव देशी प्लेन कुल 35 शराब बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती की गई है। आरोपी अनिल साव पिता इंदर साव उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़उमरिया थाना जूटमिल के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्यवाही किया गया है।

शराब रेड निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी चक्रधरनगर के नेतृत्व में की गई शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक महेश पंडा, सुरेश सिदार, पुष्पेंद्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता और शशि चौहान (थाना चक्रधरनगर) विशेष भूमिका रही है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें