Search
Close this search box.

रायगढ पहुँचे मुख्यमंत्री बघेल,आम सभा के माध्यम से बीजेपी पर साधा निशाना | Bhupesh Baghel in Raigarh

raigarh-pahuche-cm-bhaghel

रायगढ़। प्रदेश में सभी दलों की चुनावों तैयारी जोरों पर है,इस बीच रायगढ़ विधानसभा में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए खुद सूबे के मुख्य भूपेश बघेल रायगढ़ (Bhupesh Baghel in Raigarh) पहुंचे जिन्होंने एक आम सभा को संबोधित करते हुए सीधा बीजेपी के ऊपर निशान सदा सीएम भूपेश बघेल की सभा में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे रायगढ़,खरसिया,धरमजयगढ़ और लैलूंगा चारों विधानसभा के प्रत्याशी मुख्यमंत्री की सभा में मौजूद थे,चुनावी समीकरण को कांग्रेस के पक्ष में लेने के लिए भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पिछले 5 साल में किए गए विकाश कार्यो का वर्णन करते हुए भाजपा सरकार को कमीशन खोर और जुमले बाज सरकार बताए |

भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा ओपी चौधरी डर गए हैं

भूपेश बघेल की आम सभा के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए सवालों के जवाब दिए जिनमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने 15 साल के कार्यकाल में केवल छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का कार्य की है जिस वजह से जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया उनका कहना है कि भाजपा के सारे कार्यकर्ता निष्क्रिय है.

जिस वजह से भाजपा इस विधानसभा चुनाव में भी हर का सामना करने वाली है भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के विषय मे सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel in Raigarh) ने कहा कि ओपी कांग्रेस से डर चुके हैं इसलिए अपनी सीट और इज्जत बचाने के लिए वह खरसिया विधानसभा छोड़कर रायगढ़ विधानसभा में आए हैं मगर यहां भी उन्हें हर का ही सामना करना पड़ेगा।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें