कोलकाता (Durga Pandal in Kolkata)। इस शहर में हजारों की संख्या में छोटे-बड़े दुर्गा पूजा पंडाल बनते हैं, जिनमें से अधिकांश पंडाल किसी ना किसी थीम पर ही बनाए जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया से लेकर दुर्गा पूजा पर घूमने वाले सभी लोगों की जुबान पर एक ही दुर्गा पूजा पंडाल का नाम और उसका थीम छाया हुआ है।आखिर क्यो है यह पंडाल इतना खास?
कौन सा थीम है,जो कोलकाता (Durga Pandal in Kolkata) में लोगों को इतना ज्यादा प्रभावित किया है? जब भी कहीं से महिला तस्करी, बाल तस्करी या फिर बलात्कार जैसी घटानाओं की खबरें सामने आती हैं, हम सोशल मीडिया एक के बाद एक कई पोस्ट देखते हैं और हर लगभग हर पोस्ट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जाते हैं।
सोशल मीडिया पर होने वाले उन हजारों पोस्ट की भीड़ में हमें कुछ पोस्ट ऐसे भी दिखाई देते हैं, जिनमें यह कहा जाता है कि किसी भी पर्व-त्योहार के समय हम मातृ शक्ति के रूप में दुर्गा, काली, लक्ष्मी या फिर सरस्वती को देवी मानकर उनकी पूजा तो करते हैं लेकिन क्या वास्तव में महिलाएं आज के समाज में इतनी ही सुरक्षित हैं? इसी सवाल को इस बार कोलकाता के काशी बोस लेन दुर्गा पूजा कमेटी ने अपनी थीम के जरिए एक बार फिर से पूछने की कोशिश की है।
काशी बोस लेन सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी का इस साल का थीम ‘चाई ना होते उमा’ (नहीं चाहती उमा बनना)। बता दें, उमा देवी पार्वती/दुर्गा का ही एक उपनाम है। इस थीम के बारे में दुर्गा पूजा कमेटी के एक सदस्य का कहना है कि आज के समाज में महिलाओं की तस्करी एक मारक बीमारी बनकर उभर रही है।
समिति का सोच है कि आज के समाज को जागरूक करने की कोशिश करना केवल एक मात्र साधन है,इस विषय को समाज के सामने रखने का मगर इसे खत्म के करने के समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ के बलिको महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाना बाली उनके हितों की रक्षा के लिए लड़ने की प्रेरणा देने की कोशिस की है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।