Search
Close this search box.

दिल्ली नेशनल अवार्ड हेतु चयनित शहर के कलाकारों ने दी पर्यावरण जगरूकता पर प्रस्तुति

रायगढ़ साई मंगलम कॉलोनी वासियों तथा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एवं संचालक श्री सुनील रामदास के गरिमामयी उपस्थिति में छायादार फलदार पौधों के वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नेशनल अवार्ड हेतु चयनित 11 कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने अपनी प्रस्तुति भी दी प्रकृति से परिपूर्ण कॉलोनी को देखकर कॉलोनी वासियों को तथा उम्दा कलाकारों की प्रस्तुति पर सुनील रामदास ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही पौधरोपण की विभिन्न विशेषताएं भी बताई।

रविवार संध्या 4:00 बजे अतरमुड़ा क्षेत्र के साई मंगलम कॉलोनी मैं छायादार फलदार शो वाले तथा फुल के वृहद वृक्षारोपण किया गया वही दिल्ली नेशनल अवार्ड हेतु सम्मानित शहर के 11 कलाकारो को भी आमंत्रित किया गया उक्त कार्यक्रम को कालोनीवासियों द्वारा आयोजित किया गया तथा रामदास द्रौपदी फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्री सुनील रामदास विशिष्ट अतिथि नरेंद्र चौबे,दीपक आचार्य,मनोज श्रीवास्तव,सुनील दत्त शर्मा रहे

कालोनी के अध्यक्ष आशीष इजारदार द्वारा बेहद रोचक मंच संचालन किया गया साई मंगलम की तरफ से महिलाओं एवं पुरुषों ने पुष्पगुच्छ और माला से स्वागत सम्मान किया।ततपश्चात आमंत्रित कलाकारों में दीपक आचार्य और कमलेश गोठे वाला ने पर्यावरण जागरूकता पर गीत सुनाई वहीं विजय शर्मा ने साई बाबा का भजन गाया तो गीतिका वैष्णव ने भजन के साथ पौधरोपण दरमियान वैदिक मंत्रोच्चारण कर उपस्थित जनों को अत्यंत प्रभावित किया।

वही रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की ओर से छायादार फलदार, फूल ,शो वाले पौधे नर्सरी के प्रबंधक रामनन्दन यादव एवं उनके स्टाफ संजू,गोविंद एवं साथियों के सहयोग से लगाया गया,अंत मे कॉलोनीवासियों को तुलसी, अपराजिता,आंवला,मंदार,समी आदि के पौधे वितरित किये गए।कालोनीवासियों में स्वाति दुबे,प्रियंका शर्मा,रश्मि चंद्राकर,काजल पटेल,जया पटेल,पुष्पा पटेल,चैताली बनर्जी,माया शर्मा,कृष्णा देवी शर्मा, गुंजन झरिया,खीरेंद्र पटेल,आशीष इजारदार,गोविंद राम साहू,अभिजीत दुबे,पुष्पेंद्र पटेल,विजय पटेल,दिनेश चंद्राकर,विष्णु शर्मा,आकाश झरिया, के सी पटेल, ईश्वर शेट्टी,राजेश पटेल उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री सुनील रामदास ने अपने उद्बोधन में कहा कि साई मंगलम कालोनी एक ऐसा कालोनी है जो स्वतः ही प्राकृतिक दृष्टि से परिपूर्ण है,यह मेरा सौभाग्य है कि महाकालेश्वर महादेव के दरबार मे आकर पोधे लगाने का सुअवसर प्राप्त हुआ,मुझे अगर कालोनी वासी अपने कालोनी का सदस्य भी बना ले तो मैं धन्य हो जाऊंगा।

वही दिल्ली नेशनल अवार्ड हेतु चयनित हमारे शहर के कलाकार और ब्यक्तित्व श्री दीपक आचार्य,विजय शर्मा,कमलेश गोठेवाल,सुरेंद निषाद,शिवराज साहू,रामनन्दन यादव,अन्नू तिवारी,निलम थवाईत,गीतिका वैष्णव,सोनम सिंह,आशीष इजारदार जो अलग अलग क्षेत्र और विधा में सम्मनित होने वाले है उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं साथ ही कालोनीवासियों को आज के पावन आयोजन की शुभकामनाएं देता हूं।

विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी नरेंद्र चौबे ने बताया की अत्यंत गौरव की बात है कि आज पूरे छत्तीसगढ़ को हरियाली बनाने का संकल्प लिए सुनील रामदास जी ने रायगढ़ में पर्यावरण के प्रति लोगो मे रुझान और जागरूकता लाई है उनके द्वारा दिए गए पौधे आज कई स्थानों में लहलहा रहे है निश्चित ही आने वाला समय वसुंधरा को हरा भरा कर देगा।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें