Mumbai:शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई कहानी लिख रही है. पहले ही दिन से फिल्म ने धांसू कमाई शुरू की और अब तक तीन दिन में ऐसा कलेक्शन कर चुकी है जो ऐतिहासिक है. इसकी कमाई ने पठान गदर 2 के रिकॉर्ड बड़े अंतर से तोड़ दिए हैं|
इस साल जनवरी में आई फिल्म ‘पठान’ से शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की अपने स्पाई अवतार में शाहरुख ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म बॉक्स ऑफिस को दी. अब 8 महीने बाद शाहरुख की नई फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में चल रही है. अगर ‘पठान’ शाहरुख की वापसी थी तो ‘जवान’ से वो बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत मजबूत कर रहे हैं.
‘जवान’ में शाहरुख एक ऐसे अवतार में दिख रहे हैं, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. शाहरुख के एक्शन, इंटेंस लुक्स और स्वैग का क्रेज थिएटर्स में ऐसा चल रहा है कि इस वीकेंड तो थिएटर्स में ‘जवान’ के टिकट मिलना मुश्किल हो गया. गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘जवान’ बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी. शुक्रवार को वर्किंग डे होने से फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट जरूर आई. लेकिन शनिवार शाहरुख की फिल्म के लिए ऐसा जंप लेकर आया जिसने बहुत बड़े-बड़े कमाल कर डाले हैं.
शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर गरजा ‘जवान’
पहले ही दिन 75 करोड़ कमाने वाली ‘जवान’ के लिए शुक्रवार का कामकाजी दिन थोड़ी सी गिरावट लेकर आया. दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. मगर शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा सॉलिड जंप लिया कि तीसरे दिन इसकी कमाई, लगभग पहले दिन के लेवल पर हुई है.