छत्तीसगढ़।चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी की रेड हुई है. इस बार एजेंसी ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और उनके दो OSD के घर में छापा मारा है. कार्रवाई के बाद राज्य में सियासत भी हो रही है. पक्ष-विपक्ष के साथ ही अब इस मामले में खुद सीएम की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे अपने जन्मदिन से जोड़ते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के लिए बड़ी बात कही है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपना जन्मदिन मानते हुए. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को तंज भरे लहजे में ‘थैंक्यू’ बोला. दरअसल, बुधवार को छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के करीबियों के घर ईडी का छापा पड़ा है. इसको लेकर सीएम बघेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
सीएम बघेल ने जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में छापेमारी के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा था तब भी ईडी का छापा पड़ा था, लगातार तीन दिन तक छापा मारा गया. व्यवस्था में जो अधिकारी लगे थे उनके यहां छापा मारा गया था. CM ने कहा मेरा जन्मदिन है. मुझसे जुड़े लोगों पर छापा पड़ रहा है. मेरे ODS जो मेरे क्षेत्र का काम देखते हैं, उनके यहां छापा पड़ा है. एक मेरे राजनीतिक सलाहकार हैं उनके यहां छापा पड़ा है.एक जो पारिवारिक मित्र हैं,वह गंभीर रूप से बीमार हैं, उनकी पत्नी भी बीमार है, उनको भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की तरफ से गिफ्ट मिला है, उनको धन्यवाद देता हूं.’