Search
Close this search box.

मेडिकल कॉलेज में 6 सालों से अटकी पड़ी है वार्ड बॉय और आया की भर्ती प्रक्रिया

रायगढ़। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ के बाद यहां 2017 में वार्ड बॉय और आया के लिए 42 पदों पर भर्ती परीक्षा सम्पन होने के बाद और योगयता परीक्षण भी किए जा चुके है, पर अब तक इन पदों पर चयनित हुए अभ्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा नियुक्ति नहीं की गई है, जिस समस्या को लेकर सभी चयनित अभ्यार्थी हाई कोर्ट जा चुके हैं, हाई कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में भी आने के कई महीने बाद भी कोई सुनवाई नही की गई है, जिसपर कॉलेज प्रबंधन से सवाल पूछने पर वह इन सवालों से बचते नजर आ रहे हैं।


मेडिकल कॉलेज पर एक बड़ा आरोप लगाया जा रहा है आरोप भी ऐसा की कॉलेज प्रबंधन द्वारा कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की जा रही है, दरअसल पूरा मामला सन 2017 का है जब वार्ड बॉय और स्टाफ आया के लिए 42 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी, जिनमें सभी चयनित अभ्यर्थियों से योगिता परीक्षण भी लिया गया था, इन सभी परीक्षण के बाद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा इन 42 पदों पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है, ऐसे में इन अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने अभ्यर्थियों की ओर से फैसला सुनाते हुए यह आदेश जारी किया कि सभी की नियुक्ति 90 दिनों के अंदर कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें नौकरी पर बुलाया जायें, मगर समय सीमा से अधिक वक्त निकल जाने के बाद भी अब तक कागजी कार्रवाइयों का हवाला देते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा इन पदों पर नियुक्ति नहीं की गई है, इन अभियर्थियों द्वारा कई बार कॉलेज प्रबंधन को लिखित और मौखिक रूप से आग्रह और आवेदन किया जा चूका हैं मगर अब तक इन पर कोई सुनवाई नहीं की गई है ऐसे में सभी लोगो में आक्रोश व्याप्त है इनमें से कई अभियार्थी बाहर से भी यहां आते हैं मगर फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है अगर ऐसे में इनकी सुनाई नहीं की जाती है तो आगामी दिनों में उनके द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रबंधन को दी गई है।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें