Search
Close this search box.

शहीद स्व.दिनेश पटेल जी की जयंती कांग्रेस भवन रायगढ में मनाई गई

रायगढ । जिला कांग्रेस भवन रायगढ में आज स्व.दिनेश पटेल जी की जयंती कार्यक्रम हुआ जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी ने उपस्थित कांग्रेस जनों के साथ उनकी स्मृति चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

अनिल शुक्ला नेबताया कि शहीद दिनेश पटेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जननेता शहीद नंद कुमार पटेल जी के पुत्र थे शहीद दिनेश पटेल शुरू से ही अपने पिता जी के साथ राजनीति में रहे एवं अपने पिता शहीद नंद कुमार पटेल जी के साथ उनके हर कार्यक्रम के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी अनिल शुक्ला ने आगे बताया कि स्व.दिनेश पटेल जी आधुनिक विचारधारा वाले युवा ऊर्जावान नेता थे उनकी सोच हमेशा कुछ अलग और रचनात्मक रहती थी। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की सारी तैयारी में शहीद दिनेश पटेल ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम परिवर्तन यात्रा के दौरान भी वहः अपने पिता के साथ रहे। नक्सलियों द्वारा झीरम घाटी पर वह अपने पिता के साथ शहीद हुए उनकी शहादत को याद करते ही रायगढ़ जिले वासियों की आंखें नम हो जाती है।


आज इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस ग्रामीण महामन्त्री विकास शर्मा, शहर कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, अरुण गुप्ता,नारायण घोरे,राकेश पांडेय,संतोष कुमार चौहान,विनोद कपूर,संजय चौहान,संतोष बोहिदार,अमृत काटजू,प्रताप सिंह राजपूत,मनोज भटोलिया,मुकेश वर्मा,अर्जुन चौहान,वीरू गुप्ता,असलम खान,विवेक सिंघानिया,शौक़िलाल बरेठ,गणेश घोरे,रोहित महन्त,राजू बोहिदार,अनुराग गुप्ता सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें