रायगढ। राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में सुनियोजित ढंग से फसाए जाने उनकी सदस्यता रद्द किए जाने व 2 साल की सजा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। यह समाचार जैसे ही आज दोपहर 1;40 बजे मिला सारे देश मे खुशियों व उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया आज इसी कड़ी में आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के विशेष उपस्तिथि में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में रायगढ कांग्रेस भवन में मिठाई बांटकर आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया गया।
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने खुशी जाहिर कर कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की अपील का निपटारा नहीं हो जाता है तब तक उनकी दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।अब राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पीकर तक पहुंचाएंगे और वह इसी सत्र से संसद में दिखाई दे सकते हैं। फैसला देते हुए SC ने सवाल उठाया कि वह जानना चाहता है कि इस मामले में अधिकतम सजा क्यों दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जज 1 साल 11 महीने की सजा देते तो वह (राहुल गांधी) अयोग्य घोषित नहीं होते। जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा कि यह सही है कि इस तरह के बयान अपमानजनक और मानहानि के हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पीठ ने अपने फैसले का आधार यह दिया है कि बयान राहुल गांधी ने दिया तो उसकी सजा आम जनता (वायनाड की) क्यों भुगते और उनकी आवाज संसद तक क्यों न पहुंचे। ऐसे समय में जबकि संसद का सत्र चल रहा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि आज असत्य पर सत्य कि जीत हुई हैँ इस रोक से हम सभी कांग्रेस जनों मे का उत्साह बढ़ा है और नई ऊर्जा का संचार हुआ है हम सभी अपने नेता राहुल गांधी जी के अब संसद में देश कि समस्याओ को अपने मुखर अंदाज में रखते हुए हम देखेंगे हम राहुल गांधी जी कि उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
आज सुप्रीम कोर्ट से मिले इस खुशी के पैगाम के बाद अवसर पर कांग्रेस भवन में भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
महापौर जानकी काटजू, दीपक पाण्डेय, गोपाल दास गुप्ता,अरुण गुप्ता, संतोष बोहिदार,नारायण घोरे, उपेंद्र सिंह,शाखा यादव,रानी चौहान,शक़ील अहमद,मदन महंत,मिर्ज़ा अहमद बेग,अमृत काटजू,मृत्युंजय सिंह,रवि सांवरिया, गणेश घोरे,जसप्रीत सिंह गुजरल, श्रेयांश शर्मा,लक्ष्मण महिलाने,रजत गोयल,शेख ताजीम,सैय्यद इम्तियाज़, वीरू गुप्ता,रमेश भगत, संजय चौहान, दसरथ मिरि,कामता पटेल, जितेश अग्रवाल,राजू बोहिदार, जितेंद्र चौधरी, रोहित महंत,सुदेश लाला,विजय जायसवाल, प्रकाश राव कुमरे, अरुणा चौहान,सुरजीत कौर,पदमा,विजया,श्यामा, पल्लवी, कृष्णा चौहान आदि कोंग्रेसी उपस्थित थे